बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप अदरक और सेब के सिरके का करें उपयोग  

बाल हमारे व्यक्तित्व का एक अहम हिस्सा होते हैं। यह घने, लंबे और चमकदार हों तो पर्सनालिटी को इंप्रेसिव बना देते हैं। वहीं कम और खराब कंडीशन वाले बाल कॉन्फिडेंस को कम भी कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बालों की सही देखभाल करें। इसके लिए मार्केट के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट की बजाय घर में बने हेयर स्प्रे का यूज करें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके और अदरक से बने एक होममेड हेयर प्रोडक्ट के बारे में। इसको इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ कुछ ही समय में अच्छी हो जाएगी।

हेयर ग्रोथ के लिए अदरक और सेब के सिरके का उपयोग कैसे करें? 

सामग्री

  • साबुत अदरक – एक बड़ा टुकड़ा 
  • एप्पल साइडर विनेगर – 1 बॉटल 
  • पानी – आवश्यकतानुसार 

बनाने की विधि   

अदरक को साफ करके बारीक कद्दूकस कर लें। अब एप्पल साइडर विनेगर की बॉटल को आधा खाली कर लें। इसमें पीसे अदरक को डाल दें। एक हफ्ते तक अंधेरी जगह पर रख दें। बीच-बीच में बॉटल को हिलाते भी रहें। एक हफ्ते बाद बॉटल में मौजूद अदरक और विगेनर के लिक्विड में डिस्टिल्ड पानी मिलाएं। पानी और विनेगर की मात्रा बराबर होनी चाहिए। तैयार है होममेड हेयर स्प्रे। 

स्प्रे को लगाने का तरीका  

इस हेयर स्प्रे को लगाने से पहले अपने बालों में तेल लगा लें। फिर कंघी करके बालों को कई भागों में बांट लें। अब स्कैल्प पर स्प्रे को कॉटन की मदद से लगाएं। इस स्प्रे को 15-20 मिनिट बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद अच्छे शैंपू से बालों को धो लें। 

अदरक और सेब के सिरके के फायदे  

  • एप्पल साइडर विनेगर और अदरक के इस स्प्रे के कई फायदे बालों को होते हैं। सबसे पहले तो ड्रैंडफ की समस्या हल हो जाती है, क्योंकि एप्पल साइडर विनेगर में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। 
  • जब इस स्प्रे के इस्तेमाल से आपकी ड्रैंडफ की समस्या दूर हो जाती है। तब बाल भी टूटना कम हो जाते हैं। साथ ही इस स्प्रे में मौजूद अदरक आपके स्कैल्प में खूब के प्रवाह को बढ़ाने का काम भी करता है। ऐसा होने पर स्कैल्प स्वस्थ स्थिति में आने लगते हैं, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। जिससे हेयर फॉल की दिक्कत कम होने लगती है और ऐसा होने पर आपके बालों का घनापन बढ़ने लगता है। इस तरह यह स्प्रे आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता है। 
  • इस स्प्रे के यूज से आपके बाल चमकदार भी होते हैं, इनकी प्राकृतिक रंगत बनी रहती है। इन पर प्रदूषण और धुल-मिट्टी का प्रभाव भी कम से कम होता है। 

किन बातों पर दें ध्यान

  • एप्पल साइडर विनेगर और अदरक के इस स्प्रे को यूज करने से पहले यह जरूर देखें कि कहीं आपको इन चीजों से कोई एलर्जी तो नहीं है। अगर आपको एलर्जी इश्यूज का पता नहीं है तो किसी स्किन एक्सपर्ट से राय जरूर लें। 
  • इसके अलावा अपने खान-पान में फल, हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। साथ ही हर रोज पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिएं। क्योंकि यह चीजें भी आपकी हेयर ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती हैं।

 अगर आपको इस हेयर स्प्रे से किसी तरह की समस्या होती है, तो इसका उपयोग तुरंत ंबद कर दें। इसे लगाने से पहले अपने पर्सनल हेयर केयर एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें। 

Back to top button