अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव को लेके डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को लुभाने के लिए की कई सारी घोषणाएं..

इसे लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी उम्मीदवारी का एलान पहले ही कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को लुभाने के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं। उन्होंने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो कई सारे काम करेंगे।

 अमेरिका में अगले साल (2024) में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। इसे लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी उम्मीदवारी का एलान पहले ही कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को लुभाने के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं। उन्होंने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो कई सारे काम करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वीडियो सीरीज ‘एजेंडा-47’ के जरिए बताया कि उनके विजन में क्या-क्या शामिल रहने वाले हैं। ट्रंप का कहना है कि वह अमेरिका को फिर से आगे लेकर जाएंगे और उनका मकसद अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाना है।

शहरों को अत्याधुनिक बनाना

ट्रंप के एजेंडे में सबसे पहले शहरों के विकास को लेकर कई आइडियाज शामिल हैं। उन्होंने वाशिंगटन जैसे करीब 10 अत्याधुनिक शहर डिजाइन करने की कल्पना की है।

एक साल तक चलेगा उत्सव

ट्रंप ने अमेरिका को आजादी मिलने के 250 वर्ष पूरे होने पर एक साल तक उत्सव मनाने की बात कही है। उन्होंने चार जुलाई, 2025 से चार जुलाई, 2026 तक एक साल तक उत्सव मनाने का प्रस्ताव रखा है।

अमेरिका को और विकसित बनाना

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी शहरों को बेहतर बनाने, आम अमेरिकियों के लिए सड़कों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सौंदर्यीकरण अभियान शुरू करना चाहते हैं।

नशीली दवाओं पर वार

ट्रंप ने मैक्सिकन कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित करने और ड्रग डीलरों व मानव तस्करी पर अपराधी को मौत की सजा देने की कसम खाई है।

दंगाइयों को माफ करना

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस कैपिटल पर 2021 के घातक हमले के बाद जेल में बंद दंगाइयों को माफ करने का वादा किया है।

ट्रंप तीसरी बार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे कई प्रस्ताव रखे हैं, जिनसे लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो सकते हैं। ट्रंप अपनी जीत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वह तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे।

Back to top button