UP BEd JEE Result 2023: इन स्टेप में डाउनलोड करें यूपी बीएड जेईई स्कोर कार्ड

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में संचालित होने वाले दो वर्षीय शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए 15 जून 2023 को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम 30 जून को घोषित कर दिया गया। बीयू ने यूपी बीएड जेईई स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया।

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में वाराणसी की शालिनी पटेल ने टॉप किया है। शालिनी को 370.667 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, कानपुर सिटी के राहुल कुमार 360 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद 355 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस बार की बीएड जेईई का आयोजन किए बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस बार की प्रवेश परीक्षा के लिए 4.75 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, लेकिन परीक्षा में 4.23 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में टॉप 10 में रखने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित हैं:-

UP BEd Toppers List 2023: ये हैं उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉपर्स

रैंकनामअंक
1शालिनी पटेल370.667
2राहुल कुमार360
3मातेश्वरी प्रसाद355
4ज्योति सिंह352.667
5कु. शारदा350.667
6ज्ञानेंद्र कुमार सिंह350
7अनामिका यादव347.333
8धीरज पाल246.667
9अमित कुमार यादव344
10सचिन कुमार342.667

UP BEd JEE Result 2023: 4.23 लाख उम्मीदवारों के परिणाम घोषित

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में संचालित होने वाले दो वर्षीय शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए 15 जून 2023 को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (BEd JEE) 2023 का परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2023 को शुक्रवार, 30 जून 2023 को दोपहर 3 बजे से घोषित किया गया। इसके साथ ही, बीयू ने उत्तर प्रवेश बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2023 देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर एक्टिव कर दिया है।

ऐसे में जो उम्मीदवार बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय 15 जून को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (BEd JEE) 2023 में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा सेक्शन में जाना होगा, जहां पर यूपी बीएड जेईई स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक एक्टिव किया गया है। उम्मीदवारों को इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

जिन उम्मीदवारों को यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2023 में सफल  होते हैं, उन्हें दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। हालांकि, यदि उम्मीदवारों को यूपी बीएड जेईई स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वे बीयू द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन 0510-2441145 पर कॉल करके या आधिकारिक ईमेल आइडी bedhelpline@bujhansi.ac.in पर मेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button