BHU Scholarship: एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप..
बीएचयू या सम्बद्ध महाविद्यालयों से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं या इस विश्वविद्यालय के वर्तमान सत्र में दाखिला लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा इस साल 12 नई स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा की गई है। बीएचयू द्वारा शनिवार, 24 जून 2023 को साझा की गई जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के प्रतिदान अभियान के अंतर्गत उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला की पत्नी किशोरी झुनझुनवाला और जगदीश झुनझुनवाला से मिली 60 लाख रुपये की सहायता राशि के चलते इस छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है।
बीएचयू के अपडेट के अनुसार, विश्वविद्यालय से वर्ष 1954 में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला की पत्नी से मिली 50 लाख रुपये की सहायता राशि से 10 नई स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिसमें हर एक की राशि 25 हजार रुपये होगी। इन 10 स्कॉलरशिप में से 8 महिला महाविद्यालय की योग्य छात्राओं को दी जाएगी। वहीं, 2 स्कॉलरशिप संस्कृत विद्या धर्म विजयन (एसवीडीवी) फैकल्टी से वेद में आचार्य के छात्रों को दी जाएगी।
इसी प्रकार, बीएचयू से फिजिक्स में ऑनर्स (बीएससी ऑनर्स) की छात्राओं के लिए 2 नई स्कॉलरशिप शुरू किए जाने के लिए जगदीश झुनझुनवाला द्वारा 10 लाख रुपये की सहायता राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई। बीएचयू के पूर्व छात्र जगदीश झुनझुनवाला ने वर्ष 1973 में न्यूक्लियर फिजिक्स में एमएससी की डिग्री यहां से ली थी।
दूसरी तरफ, बीएचयू ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए नई स्कॉलरशिप की घोषणा की है। इस स्कीम के अंतर्गत एमबीबीएस में दाखिला लिए पहले वर्ष के ऐसे स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी जो कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आते हैं। इस स्कीम के लिए आइआइटी बीएचयू के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा 5 लाख रुपये की सहायता विश्वविद्यालय को दी गई।