मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के सभी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की..
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों का 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की। भैरूंदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में उन्होंने इसकी घोषणा की।
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चार प्रतिशत डीए का जो अंतर है, वह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाएं है, उनकी समस्यों के समाधान के लिए शीघ्र ही रोजगार सहायकों की पंचायत बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पहले ही मानदेय बढ़ाया है तथा उनके के लिए इक्रिमेन्ट की घोषणा की है, जो उन्हें हर साल मिलेगा।
बता दें, सूबे में इस साल चुनाव होने हैं। साल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे के कर्मचारियों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं कर चुके हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाया गया है। इसके अलावा ग्राम प्रधानों को मिलने वाली धनराशि को भी बढ़ाया गया है।बढ़ने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों बीच जो 4 फीसदी का अंतर है वो खत्म हो जाएगा। सूबे के सभी श्रेणियों में काम करने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।