आईटेल सुपर गुरु फीचर फोन इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाला, UPI 123Pay का मिलेगा फीचर

itel जल्द इंडियन मार्केट में अपना एक नया फीचर फोन लाने वाला है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर फोन का नाम itel Super Guru है। इसकी खास बात है कि यह UPI 123Pay फीचर के साथ आएगा। इस फीचर की बदौलत इस फोन के यूजर बिना इंटरनेट भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। आईटेल सुपर गुरु की कीमत 2,500 रुपये से कम हो सकती है। फोन में UPI 123Pay के अलावा रियर कैमरा, टॉर्च लाईट, स्पीकर और टी9 कीपैड जैसे शानदार बेसिक फीचर मिलेंगे। फोन की थिकनेस 9.8एमएम होगी। बताया जा रहा है कि itel Super Guru में कंपनी 1,900mAh की बैटरी ऑफर करेगी, जो सुपर बैटरी मोड फीचर के साथ आएगी।

UPI 123PAY फीचर
यूपीआई 123पे NPCI द्वारा बनाया गया इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है जिसे खासतौर पर फीचर फोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यह पूरी तरह से सेफ और सिक्योर भी है। UPI 123PAY में चार ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें IVR (interactive voice response) नंबर, फीचर फोन ऐप, मिस्ड-कॉल बेस्ड इंटरफेस और proximity sound-based पेमेंट शामिल है।

Nokia 106 (2023)
पिछले महीने ही नोकिया 106 की भारत में एंट्री हुई है। यह फोन भी UPI 123PAY फीचर से लैस है। इसकी कीमत सिर्फ 2,199 रुपये है। itel Super Guru की सीधी टक्कर इंडियन मार्केट में मौजूद इसी कीपैड फोन से होगी। नोकिया 106 (2023) में इन-बिल्ट एमपी3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 1,450mAh की है। फोन में माइक्रो यूएसबी स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। फोन में यूजर्स का फेवरेट स्नेक गेम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें टॉर्च लाइट भी है। इस फोन में आप 2,000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस सेव कर सकते हैं।

Back to top button