फटाफट फ्रिज को साफ करने और बदबू मिटाने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं…
घर में रखा फ्रिज किसी स्टोर रूम से कम नहीं होता। फल-सब्जी के साथ ही दही, फूड, मसाले, आटा और बहुत सारी खाने-पीने की चीजें इसमे रखी जाती है। जो कि बैक्टीरिया का घर बनने लगती है। जिसकी वजह से फ्रिज से गंदी बदबू भी आना शुरु हो जाती है। घर में हाइजीन मेंटेन करना है और परिवार के सदस्यों को बीमार होने से बचना है तो जरूरी है कि फ्रिज को समय-समय पर साफ किया जाए। दिनभर में मात्र आधा घंटा समय निकालकर भी आप फ्रिज को आसानी से साफ कर सकते हैं। साथ ही आने वाली बदबू से भी छुटकारा मिल जाएगा।
फ्रिज खाली करना है जरूरी
फ्रिज को साफ करने का सबसे जरूरी स्टेप उसे खाली करना है। फ्रिज में से खराब और पुराने फूड को निकालकर फेंक दें। साथ ही हर आइटम का एक्सपायरी डेट और स्मेल चेक कर लें। जिससे कि फ्रिज साफ करने के बाद फिर से खराब ना हो जाए।
सारे बॉक्स को साफ कर लें
फ्रिज में रखने वाले बॉक्स को साफ कर लें। जिन डिब्बों से सामान बाहर नहीं आ सकता उन्हें अच्छी तरह से पोंछ कर ही वापस फ्रिज में रखें।
फ्रिज के शेल्व्स को करें क्लीन
फ्रिज खाली होने के बाद आसानी से साफ हो सकता है। इसे साफ करने के लिए सारे शेल्व्स को निकाल लें। इससे फ्रिज क्लीन करने में आसानी होती है। एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में घोल लें। फिर इस घोल से फ्रिज के कोने और दाग-धब्बों को क्लीन करें। फिर पानी से धोकर साफ कपड़े से सुखा दें।