तो चलिए जानें कैसे धनिया का पानी पीना अलग-अलग तरीकों से हेल्थ के लिए बेनिफिशियल है…
हरी धनिया का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है तो वहीं हरी धनिया के बीज सब्जी के सबसे खास मसाले में से एक है। जिसके बगैर सब्जी का स्वाद और महक दोनों ही फीका लगता है। लेकिन धनिया केवल स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत भी बढ़ाती है। इसके बीजों में कई सारे औषधीय गुण हैं जिसकी वजह से आयुर्वेद में इसे सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। शरीर का वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए धनिया का पानी मदद करता है। इसके साथ ही धनिया का पानी पीने से ये फायदे भी बॉडी को मिलते हैं। तो चलिए जानें कैसे धनिया का पानी पीना अलग-अलग तरीकों से हेल्थ के लिए बेनिफिशियल है।
रोजाना खाली पेट धनिया का पानी पीने के फायदे
रोजाना धनिया का पानी खाली पेट सुबह के वक्त पीने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। धनिया में विटामिन के, सी और ए होते हैं। साथ ही फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में रहते हैं। जो शरीर के फैट को नुचरली बर्न करने का काम करते हैं।
किडनी की हेल्थ के लिए फायदेमंद
धनिया का पानी रोजाना सुबह खाली पेट पीने से ना केवल वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है बल्कि ये किडनी को डिटॉक्स करता है। जिससे किडनी स्टोन जैसी समस्या कम पैदा होती है। अक्सर लोग धनिया का पानी शहद और नींबू के जूस के साथ मिलाकर पीना पसंद करते हैं।
स्किन की समस्याओं से निजात
धनिया के पानी में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो बॉडी को डिटॉक्स करते हैं। जिसकी वजह से स्किन ग्लो करने लगती है। धनिया का पानी एक्ने और स्किन पर होने वाले फंगस को भी कंट्रोल करता है। ये बॉडी से सारे टॉक्सिंस और एलर्जी को बाहर कर देता है।