कमोडिटी बाजार में नौकरी और स्वरोजगार के अवसर अपार, बस सीखने की जरूरत : सुनील मिश्रा
RSMT में कमोडिटी डेरीवेटिव जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के लिए “कमोडिटी डेरीवेटिव जागरूकता कार्यकम” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक, व्यापार विकास, एमसीएक्स ने कहा कि कमोडिटी बाजार मुद्रा बाजार के बाद सबसे बड़ा बाजार है। कमोडिटी बाजार में विभिन्न वस्तुओं जैसे सोना, अल्मुनियम, कच्चा तेल, जिंक, और मसालों का कारोबार होता है। इस बाजार में शेयर बाजार की तरह ही वायदा कारोबार किया जा सकता है । उन्होंने विद्यार्थियों का प्रेरित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र नौकरी और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध है, बस आप अब आगे आईये और इस बाजार को जितना हो सके सीखने की कोशिश करिये। उन्होंने कहा कि इस बाजार को सीखने के लिए किसी भी प्रकार की औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है ।
कार्यशाला को लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के वाईस प्रेजिडेंट शिवेंद्र बिसेन ने भी अम्बोधित किया। उन्होंने बचत, निवेश, कमोडिटी बाजार, प्रतिभूतियों में निवेश की प्रक्रिया एवं सावधानियाँ, प्राथमिक व द्वितीयक बाजार, म्यूचुअल फंड और प्रतिभूति बाजार में रोजगार की संभावना आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथितियों का स्वागत करते हुए प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों में कमोडिटी बाजार पर व्यापक समझ विकसित हो सकेंगे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनीता कालरा ने किया। इस अवसर पर पीएन सिंह, डॉ प्रीति नायर, गरिमा आनंद, अनुराग सिंह एवं डॉ बृजेश कुमार यादव समेत समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।