अगले दो दिन लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के कई हिस्सों में मौसम रहेगा कूल…
यूपी के कई जिलों में बदले मौसम से लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के कई हिस्सों में मौसम कूल रहेगा। संभावना जताई जा रही है तेज हवाओं के संग बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। सुहाना मौसम होने से लोग राहत महसूस करेंगे।
गन्ना शोध परिषद के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि बताया कि 26 मई और 27 मई को भी बारिश होने के आसार है। बताया कि एक और दो डिग्री तक अधिकतम तापमान गिरने की संभावना है। गुरुवार से शनिवार तक अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री नीचे रहने के आसार हैं।
अब 28 नहीं, 27 को हो सकती है तेज बारिश
क्लाइमेट में चेंज होने के आसार बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहले 28 मई को तेज बारिश होने के आसार थे, लेकिन मौसम में हो रहे परिवर्तन के मद्देनजर अब 27 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं। इस वजह से 27 मई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकार्ड हो सकता है।