सीएम शिंदे का दावा कि 22 लोकसभा सीटों पर तैयारी जारी…
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के आगाज के संकेत हैं। एक ओर जहां महाविकास अघाड़ी सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उद्धव ठाकरे की लोकसभा सीटों पर सेंध का प्लान बना रहे हैं। बुधवार को ही इस संबंध में बैठक हुई। खास बात है कि उद्धव कैंप के 13 सांसद पहले ही शिंदे से हाथ मिला चुके हैं।
सीएम शिंदे का दावा है कि 22 लोकसभा सीटों पर तैयारी जारी है। पार्टी यहां भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। खास बात है कि इन 22 सीटों पर अभिवाजित शिवसेना ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने शिंदे की तैयारियों की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, ‘सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी सांसदों के साथ बैठक की। यह लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक थी। उन्होंने शिवसेना के 13 सांसदों के कामों की समीक्षा की और सीटों पर जीत को लेकर चर्चा की गई। भाजपा, शिवसेना, आरपीआई भी साझा बैठकें करेंगी। सीएम के जरिए इन लोकसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ाया जाएगा।’
क्या कहतें हैं आंकड़े
बीते साल शिवसेना के 19 में से 12 सांसद अलग हो गए थे। सभी ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर अलग समूह के तौर पर पहचाने जाने की मांग की थी। बाद में गजानन कीर्तिकर के रूप में 13वें सांसद ने भी शिंदे समूह में शामिल होने का फैसला कर लिया। फिलहाल, उद्धव के समर्थन में 6 सांसद हैं।