कुछ अधिकारियों द्वारा आप सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शिकायत ”बिल्कुल फर्जी” है- दिल्ली सरकार

दिल्ली सेवा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि कुछ अधिकारियों द्वारा ‘आप’ सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शिकायतें ‘बिल्कुल फर्जी’ हैं। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर भी ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाया है।

एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया था कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात आठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार पर ‘घोर उत्पीड़न’ करने का आरोप लगाया है।

एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जबकि छह शिकायतें 11 मई के बाद मिलीं हैं।

गौरतलब है कि 11 मई को ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर सभी सेवा मामलों का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को दे दिया था।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ”ये शिकायतें पूरी तरह से फर्जी हैं। उपराज्यपाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के जरिये सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के आदेश को पलटने और न्यायपालिका पर किए गए सीधे हमले के खिलाफ हंगामे से ध्यान भटकाने के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं।”

Back to top button