30 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में 2 महिलाओं समेत तीन अरेस्ट

कुरुक्षेत्र.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से गोशाला बाजार में छापा मार कर 30 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। मौके से दो महिला दलालों समेत समेत एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि टीम भ्रूण लिंग जांच करने वाले डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई दो महिला दलालों में से एक महिला व पुरुष दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर काम करते हैं। तीनों पर पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
30 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में 2 महिलाओं समेत तीन अरेस्ट
सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि दो दिन पहले ही इस गिरोह के बारे में सूचना मिल गई थी। टीम बना कर डिकोए (फर्जी ग्राहक) को बराड़ा निवासी दलाल जसबीर कौर से संपर्क किया। दलाल से 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। दलाल ने डिकोए को 5 मई को 3 बजे पुराने बस स्टैंड पर बुलाया और 2 घंटे बाद छठी पातशाही गुरुद्वारे में ले गई। वहां दलाल ने डिकोए को कमरे में बैठाए रखा। शाम 7 बजे दलाल ने कहा आज तुम्हारा काम नहीं होगा। शनिवार शाम 6 बजे छठी पातशाही गुरुद्वारे के सामने मिलने को कहा। शनिवार को आरोपी महिला दलाल ने 30 हजार रुपए ले लिए और 8 बजे ऑटो में बैठाकर जिंदल पार्क ले गई। वहां गोशाला बाजार थानेसर निवासी सुदेश स्कूटी लेकर आई और डिकोए को बैठाकर अपने घर में ले गई।

यह भी पढ़े: देखे कैसे, पाकिस्तान की एक गोली का जवाब भारतीय सेना दे रही हैं उसके बंकर उड़ा कर

जांच के बाद महिला को बताया लड़का
महिला दलाल ने डॉक्टर की मदद से भ्रूण लिंग जांच के बाद उक्त महिला के गर्भ में लड़का बताया। इस दौरान डॉक्‍टर ने 2 अन्य महिलाओं की भी भ्रूण लिंग जांच की। जांच के बाद एक को लड़का व एक को लड़की गर्भ में होने की बात कही। आरोपी सुदेश डिकोए को जिंदल पार्क के पास छोड़ने पहुंची। इस दौरान टीम ने सुदेश, बराड़ा निवासी जसबीर कौर और अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
Back to top button