ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की ले मदद-
ड्राई स्कैल्प की परेशानी किसी भी मौसम में हो सकती है। ड्राई स्कैल्प होने पर बालों को अधिक देखभाल की अधिक आवश्यकता होती है। ड्राई स्कैल्प पर डैंड्रफ की अधिक समस्या होती है। जिस कारण ये बालों की खूबसूरती को कम करती है। ड्राई स्कैल्प तनाव, ऑयली स्किन, सिर का साफ न होना, अनुवांशिक कारण और फंगल इन्फेक्शन आदि के कारण हो सकती हैं। ज्यादा समय तक ड्राई स्कैल्प रहने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और वह दो मुंहे बालों की समस्या भी शुरू हो जाती हैं। ड्राई स्कैल्प की वजह से सिर में अधिक खुजली भी होती है और कई बार जलन भी महसूस होती है। कई लोग ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स में ज्यादा केमिकल होने से ये बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। ये उपाय घर पर आसानी से किए जा सकते हैं और इनमें किसी तरह का केमिकल का उपयोग भी नहीं होता है। आइए जानते हैं स्कैल्प की ड्राईनेस दूर करने के लिए घरेलू उपायों के बारे में।
नींबू
ऑयली स्कैल्प को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, ई और फोलिक एसिड आदि पाए जाते हैं। ड्राई स्कैल्प को दूर करने के लिए नींबू के रस को 5 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाएं। उसके बाद स्कैल्प को पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से स्कैल्प की ड्राईनेस दूर होगी।
एलोवेरा
एलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो ड्राईनेस को दूर करके स्कैल्प को हेल्दी रखते है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद स्कैल्प को वॉश करें।
विटामिन-ई
विटामिन-ई कैप्सूल के जरिए भी स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए विटामिन-ई के कैप्सूल से तेल को एक कटोरी में निकाल दें। फिर इस तेल से अपने सिर पर दस मिनट के लिए मालिश करें। 1 घंटे के लिए इसे लगा रहने दें और उसके बाद स्कैल्प को वॉश करें। ऐसा करने से स्कैल्प को पोषण मिलेगा और ड्राईनेस दूर होगी।
केला
केले की मदद से भी ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर किया जा सकता है। केले में मौजूद नेचुरल एंटी माइक्रोबॉयल्स गुण होते हैं, जो ड्राई स्कैल्प को दूर करते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 केले को मैश करने के लें। उसमें 2 चम्मच नारियल के तेल को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए बालों में लगाएं। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से केला लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलेगा और स्कैल्प हेल्दी बनेगी।
दही
दही शरीर के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 से 4 चम्मच दही लें। अब इस दही को स्कैल्प पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर होगी।
ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए इन उपायों की मदद ली जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।