2000 रुपये के नोट को लेकर ऑटो चालक और सवारी के बीच जमकर हुए मारपीट…
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर किए जाने के ऐलान के बाद से इसका असर दिखना शुरू हो गया है। 2000 रुपये के नोट को लेकर शनिवार को गाजियाबाद में मोदीनगर के राज चौपला में ऑटो चालक और सवारी के बीच जमकर मारपीट हो गई। लोगों ने दोनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद भी ऑटो चालक ने नोट लेने से साफ इनकार कर दिया।
मेरठ के परतापुर निवासी अर्जेश कुमार ऑटो में बैठकर शनिवार सुबह दस बजे के आसपास राज चौपले पर उतरे। ऑटो से उतरने के बाद युवक ने ऑटो चालक को किराया काटने के लिए दो हजार रुपये का नोट दिया, लेकिन ऑटो वाले ने 2000 का नोट बंद होने की बात कहकर लेने से मना कर दिया। इस बात को लेकर उन दोनों में काफी देर तक कहासुनी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। लंबी कहासुनी के बाद ऑटो चालक ने यात्री को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद युवक ने किराए के खुले पैसे ऑटो चालक को दिए।
कहासुनी होने के बाद दिया सामान
वहीं, गाजियाबाद केहीतुराबनगर में शनिवार को दुकानदार ने महिला ग्राहक से काफी कहासुनी होने के बाद 2000 का नोट लिया। शास्त्रीनगर निवासी अंजू दोपहर सवा एक बजे तुराबनगर बाजार के एक दुकान में सामान खरीदा। अंजू ने पेमेंट करते समय दुकानदार को 2000 रुपये का नोट दिया। दुकानदार ने उनसे कहा कि यह नोट सरकार ने बंद कर दिया है। इसे जमा कराने के लिए बैंक के बाहर लाइन लगानी होगी। इस बात को लेकर उन दोनों में कहासुनी हो गई। काफी समझाने पर दुकानदार नोट लेने के लिए राजी हुआ।