दिल्ली सरकार और एमसीडी में तैनात 8 अफसरों ने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा ‘घोर उत्पीड़न’ करने का आरोप लगाया
दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र और अरविंद केजरीवाल के बीच छिड़ी सियासी जंग अभी थमती नजर नहीं आ रही है। एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह दावा किया कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात आठ अफसरों ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा ‘घोर उत्पीड़न’ करने का आरोप लगाया है।
एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जबकि छह शिकायतें 11 मई के बाद प्राप्त हुईं है। बता दें कि, 11 मई को ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर सेवा मामलों का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को दे दिया था।
इन अफसरों ने की है शिकायत
अधिकारियों के अनुसार ‘आप’ सरकार के खिलाफ शिकायत करने वालों में पांच आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। ये अधिकारी मुख्य सचिव नरेश कुमार, पूर्व सेवा सचिव आशीष मोरे, विशेष सचिव किन्नी सिंह और वाईवीवीजे राजशेखर और ऊर्जा सचिव शूरबीर सिंह हैं। इनके अलावा IPS अधिकारी और एंटी करप्शन ब्रांच के हेड मधुर वर्मा, IRS अधिकारी और एमसीडी के हाउस टैक्स डिपार्टमेंट में चीफ एसेसर और कलेक्टर कुणाल कश्यप और सेवा विभाग में एडहॉक दानिक्स अधिकारी अमिताभ जोशी ने भी शिकायतकर्ताओं में शामिल हैं।