आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप…

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर लाए गए केंद्र के अध्यादेश को फिर से सुप्रीम कोर्ट में चुनैती देगी। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किस तरह से दिल्ली सरकार को जनता के हित में काम करने से रोका जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार न संविधान से चलना चाहती है और ना ही अदालत के फैसले को मानती है। रात के अंधेरे में लाया गया तुगलकी एवं काला अध्यादेश इस बात का गवाह है कि केंद्र की सरकार दिल्ली सरकार के हर अच्छे काम को रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला आया,उस दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहां कि प्रधानमंत्री को अभिभावक और पिता के समान होना चाहिए लेकिन  अध्यादेश लाने से साफ हो गया है किस देश का लोकतंत्र खतरे में है।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा हर हाल में तानाशाही और डंडे से सरकार चलाना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद कोई भी परिवर्तन और अध्यादेश संविधान के दायरे में होगा उससे बाहर जाकर कोई अध्यादेश नहीं लाया जा सकता है। उसके बावजूद भी ऐसा अध्यादेश लाए दिल्ली सरकार के काम रोकने के लिए है।

Back to top button