एक्ने ओपन पोर्स और सनबर्न से निजात पाने के लिए आप इस होममेड टोनर का करें इस्तेमाल-
धूप-धूल और मिट्टी की वजह से न सिर्फ सेहत, बल्कि हमारी त्वचा भी काफी प्रभावित होती है। बढ़ते प्रदूषण का सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है, साथ ही इसकी वजह से हमारी त्वचा भी खराब होने लगती है। यही वजह है कि इन दिनों ज्यादातर लोग त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं। खास तौर पर गर्मियों के मौसम में धूप की वजह से स्किन डैमेज होने लगती है। साथ ही ओपन पोर्स, एक्ने और सनबर्न की समस्या भी इस मौसम में काफी आम होती है।
ऐसे में त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट से कई बार मन चाहे परिणाम नहीं मिल पाते और साइड इफेक्ट का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में आप किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से आसानी से अपनी त्वचा के लिए एक होममेड टोनर तैयार कर सकते हैं, जो न सिर्फ आपको इन समस्याओं से निजात दिलाएगा, बल्कि आपके चेहरे की रौनक भी लौटाएगा। तो चलिए जानते हैं इस होममेड टोनर को बनाने का तरीका-
सामग्री
- एक टमाटर
- एक खीरा
ऐसे बनाएं होममेड टोनर
- त्वचा के लिए होममेड टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर और खीरे को काट लें।
- अब इन दोनों को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
- अब इस तैयार पेस्ट को छलनी की मदद से छानकर इसका रस निकालें और इसे फ्रिज में रख दें।
- कुछ देर बाद इस रस को बाहर निकालें और रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।
- बेहतर नतीजों के लिए आप इस टोनर को दिन में दो से तीन बार लगा सकते हैं।
होममेड टोनर के फायदे
- इस होममेड टोनर को लगाने से आपको धूप में हुई टैनिंग की समस्या से राहत मिलेगी।
- साथ ही इसे लगाने से डार्क सर्कल और सनबर्न से डैमेज हुई स्किन भी रिपेयर होगी।
- नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर चमक और कसावट आती है।
- साथ ही इस टोनर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा भी निखर जाएगी।