एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने हाल ही में फिल्म द केरल स्टोरी देखने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
लव जिहाद और धर्मांतर जैसे मुद्दों को छूती फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने हाल ही में इस फिल्म को देखा और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर किया। मुनमुन दत्ता ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए इसे बनाने वालों की भी तारीफ की है।
मुनमुन दत्ता ने ट्विटर पर किया फिल्म का रिव्यू
मुनमुन दत्ता ने ट्विटर पर लिखा, ‘कल रात केरल स्टोरी देखी और मेरा दिमाग फटा जा रहा है। प्रेरक, दिलचस्प, भयानक और जिगर वाली फिल्म। फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह कमाल का काम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अदा शर्मा ने अपनी कमाल की परफॉर्मेंस के जरिए पूरा शो चुरा लिया है।’ अदा शर्मा ने अपने रिव्यू में ‘द केरल स्टोरी’ को एक मस्ट वॉच मूवी बताया है।
क्या है फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी?
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ को जहां कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है वहीं इसकी कहानी और इसके मैसेज को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने इस फिल्म को बैन ही कर दिया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह केरल की 3 लड़कियों को मुस्लिम धर्म में कनवर्ट कराकर उन्हें आतंकवादी हमलों के लिए सीरिया भेज दिया जाता है। इस टॉर्चर से बचने के लिए एक लड़की जहां आत्महत्या कर लेती है वहीं दूसरी किसी तरह बच निकलती है।