WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें…

wrestling federation of india(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान दर्ज करवाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि फेडरेशन के मुखिया और भाजपा सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न से संबंधित आरोपों को लेकर नाबालिग महिला पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है। महिला पहलवान का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ही बृजभूषण शरण सिंह पर दो केस दर्ज किया था। बताया जा रहा था कि पुलिस जल्द ही पीड़ित महिला पहलवानों का बयान दर्ज कर सकती है। अब सूत्रों के हवाले से केस दर्ज किये जाने की बात सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अब जब महिला पहलवान के बयान दर्ज हो गए हैं तो इससे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है।

बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग महिला पहलवानों के साथ यौन अपराध करने का केस दर्ज हुआ है। इसमें पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है। जबकि दूसरी प्राथमिकी शिकायतकर्ताओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज की गई है। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिका और बजरंग पूनिया समेत देश के कई पहलवान पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन पहलवानों को किसानों का भी समर्थन मिला रहा है। इसके अलावा कई राजनीतिक दल भी अब तक जंतर-मंतर पर जाकर पहलवानों को अपना समर्थन दे चुके हैं।
हालांकि, इस पूरे मामले पर खुद बृजभूषण शरण सिंह मीडिया के सामने आकर कई बार अपनी सफाई दे चुके हैं। बृजभूषण शरण सिंह बार-बार अपने उपर लगे आरोपों से इनकार करते आए हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर एक भी आरोप साबित हो जाएं तो मैं फांसी चढ़ने के लिए तैयार हूं। इधर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में बृजभूषण और आरोप लगाने वाली सात लड़कियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, अगर हम झूठ बोल रहे हैं तो नार्को टेस्ट करा लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो भी गलत हो उसको उसी दिन फांसी दे दी जाए।
पहलवान बोले, अगर हम यह लड़ाई जीत गए, तो 50 साल आगे तक अपनी बेटियों को संदेश देंगे। अगर हार गए तो बेटियां 50 साल पीछे चली जाएंगी। पहलवानों ने गुरुवार को देशवासियों से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया।