गर्मियों में कई लोग टैनिंग की समस्या से भी काफी परेशान रहते हैं, ऐसे में आप इन दो होममेड डी-टैन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं
गर्मियों के मौसम में अक्सर हमारी लाइफस्टाइल काफी बदल जाती है। इस मौसम में सभी अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं। यही वजह है कि लोग अक्सर अपने खानपान में भी बदलाव करते हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं, जो उन्हें सेहतमंद रखने में मदद करते हैं। सेहत के साथ ही इस मौसम में त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की वजह से अक्सर चेहरे का निखार कम होने लगता है। गर्मियों में कई लोग टैनिंग की समस्या से भी काफी परेशान रहते हैं।
ऐसे में चेहरे का निखार वापस पाने और टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी कई बार चेहरे का खोया हुआ निखार वापस नहीं आ पाता है। अगर आपकी त्वचा की रंगत भी टैनिंग की वजह से कम हो रही हैं, तो आप इन दो होममेड डी-टैन फेस पैक से अपना खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। चलिए जानते हैं होममेड डी-टैन फेस पैक बनाने का तरीका-
पपीता डी-टैन फेस पैक
सामग्री
- आधा केला
- एक पीस पपीता
- आधा बिना छिला आलू
- आधा नींबू
- दो टेबलस्पून बेसन
- एक चम्मच दही
- एक टेबलस्पून एलोवेरा जैल
ऐसे तैयार करें डी-टैन फेस पैक
- पपीते का डी-टैन फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले केला, पपीता, आलू समेत सभी सामग्रियों को मिक्सर में डालें।
- अब इस सबको अच्छे से पीसकर किसी छोटे बर्तन में निकाल लें।
- बस तैयार है टैनिंग हटाने के लिए पपीते और केले का डी-टैन फेस पैक।
फेस पैक लगाने का तरीका
- इस तैयार डी-टैन फेस पैक को लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ब्रश की मदद से फेस पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक के एरिया में अच्छे से लगाएं।
- अब 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दें।
- इसके बाद केले के छिलके से इस पैक को हल्के हाथों से रब करते हुए साफ करें।
- अंत में सादे पानी से मुंह धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग कम होने लगेगी।
- साथ ही इसकी मदद से चेहरे पर होने वाले मुहांसों के दाग धब्बे भी हल्के पड़ने लगेंगे।
तरबूज डी-टैन फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच तरबूज
- 1 छोटा चम्मच तरबूज के बीज
- 1 छोटा चम्मच शहद
तरबूज डी-टैन फेस पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले तरबूज से उसके बीज निकालकर अलग कर लें।
- अब तरबूज और इसके बीज को अलग-अलग अच्छी तरह पीस लें।
- इसके बाद एक बाउल में तरबूज, तरबूज के बीज का पेस्ट और शहद मिलाएं।
- तैयार है तरबूज से बना होममेड डी-टैन फेस पैक।
ऐसे करें इस्तेमाल
- तैयार फेस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- फेस पैक लगाने के बाद इसे 20 मिनट तक सूखने दें।
- 20 मिनट बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।
- हर पांच दिन में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।