अगर आपको हफ्तेभर में चेहरे की चमक बढ़ानी है, तो संतरे को करें अपनी डाइट और ब्यूटी रूटीन में शामिल
संतरा हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद फल है। इसे खाएं या लगाएं, हर तरह से इसके लाभ ही लाभ हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन में सहायक होता है, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मददगार होता है। इसके अलावा संतरा एंटी ऑक्सीडेंट्स गुणों से भी भरपूर होता है। तो चेहरे को चमकाने से लेकर असमय बुढ़ापे के असर को थामने तक के लिए आप कर सकते हैं संतरे का इस्तेमाल, तो आइए जानते हैं संतरे से बनने वाले कुछ ऐसे ही असरदार फेस पैक्स के बारे में।
चंदन-ऑरेंज फेस पैक
आपको चाहिए
एक टेबलस्पून ऑरेंज पल्प, एक टेबलस्पून चंदन पाउडर, 2 ड्रॉप लेमन जूस, टेबलस्पून गुलाब जल
विधि
– बाउल में सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
– इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट रखने के बाद या पूरी तरह से सूख जाने के बाद धो लें।
– हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।
– कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा।
बेसन-ऑरेंज फेस पैक
आपको चाहिए
2 टेबलस्पून ऑरेंज सूप, एक टेबलस्पून बेसन, 1 टीस्पून गुलाब जल
विधि
– सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
– जरूरत लगे तो थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं।
– इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
– जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।
ग्रीन टी-ऑरेंज फेस पैक
आपको चाहिए
आधा टीस्पून ग्रीन टी लीव्स, एक टीस्पून ऑरेंज पल्प
विधि
– दोनों चीजें अच्छी तरह मिला लें।
– अब इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
– 15 दिन में एक बार यह फेस पैक लगाएं।
– कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।
ऑरेंज-पपीता फेस पैक
आपको चाहिए
एक संतरे का पल्प, 1/4 पपीता (छिला हुआ)
विधि
– दोनों चीज़ें अच्छी तरह मैश करके पेस्ट तैयार करें।
– इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
– हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
– जल्द ही असर नजर आने लगेगा, चेहरा खिला-खिला दिखेगा।