जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि.. 

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रग-रग में उन्माद की राजनीति बसी है। इसका खामियाजा निर्दोषों को भोगना पड़ता है।

राजीव रंजन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, भाजपा नेताओं को यह सोचना चाहिए कि जो हिंदू धर्म देश के सामाजिक ताने-बाने की रक्षा करना सीखाता है। उसके नाम पर समाज मे अशांति करना कैसे उचित हो सकता है

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में बीते दिनों दो जिलों में दंगा करवाने की भरपूर कोशिश की गई। बाद में भाजपा वालों ने जमशेदपुर को भी सुलगाने की कोशिश की। पश्चिम बंगाल में हर दो महीने में होने वाली हिंसक झड़प इनकी रणनीति का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह जान ले कि देश शांति चाहता है, उपद्रव नहीं। समाज में धर्म के नाम पर फूट डालो और राज करो का एजेंडा अब और नहीं चलने वाला। इसलिए बेहतर होगा कि दंगे की राजनीति को छोड़कर वह विकास की राजनीति करे।

राजीव रंजन ने कहा कि आज जनता महंगाई से त्रस्त है, रोजगार के लिए युवा बेचैन हैं, किसानों की आय दोगुनी किए जाने का वादा फेल हो गया, लेकिन भाजपा को इसकी चिंता तक नहीं है।

Back to top button