काले और घने बालों चाहते है, तो आप ये कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाएं-
लगातार बिगड़ती जीवनशैली की वजह से न सिर्फ हमारी सेहत प्रभावित हो रही है, बल्कि इसकी वजह से त्वचा और बाल पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में सेहतमंद रहने के साथ ही त्वचा और बालों की खास देखभाल भी बेहद जरूरी है। बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग खासतौर पर लड़कियां अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं। लेकिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल डेमेज होने लगते हैं, जिसकी वजह से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।
इन दिनों ज्यादातर लोग टूटते,गिरते और झड़ते बालों की समस्या से परेशान है। इस समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स के कई साइड इफेटक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी नेचुरल तरीके से अपने बालों का विकास करना चाहते हैं, तो इसके प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हेल्दी हेयर के लिए कैसे करें प्याज का इस्तेमाल-
प्याज का रस
बालों के बेहतर विकास के लिए प्याज का रस काफी गुणकारी माना जाता है। आप बेहद आसान तरीके से प्याज का रस निकाल सकते हैं। प्याज का रस निकालने के लिए ये तरीका अपना सकते हैं।
प्याज का रस
बालों के बेहतर विकास के लिए प्याज का रस काफी गुणकारी माना जाता है। आप बेहद आसान तरीके से प्याज का रस निकाल सकते हैं। प्याज का रस निकालने के लिए ये तरीका अपना सकते हैं।
प्याज का रस निकालने का तरीका
- प्याज का रस निकालने के लिए सबसे पहले एक प्याज छील लें।
- अब इस प्याज को पीस लें या फिर घीस लें।
- अब इस प्याज में किसी सूती कपड़े में रखकर निचौड़े और कटोरी में रस जमा कर लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
सामग्री
- 2 से 3 प्याज
- एक कटोरी नारियल तेल
ऐसे बनाएं प्याज का तेल
- प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले 2-3 प्याज टुकड़ों में काट लें।
- अब नारियल तेल लेकर इसे गैस पर गर्म होने के लिए रखें और इसमें प्याज के टुकड़े डालें।
- तेल में प्याज तब तक पकाएं, जब तक इसका रंग काला न हो जाए।
- अब इस तेल को ठंडा होने दें और फिर छानकर शीशी में भर लें।
- अब तेल को नॉर्मल तेल की तरह बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।