यहां जानिए हेयर ग्रोथ से जुड़ी ये बात…
गर्मी के मौसम में बाल और स्किन बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं। ऐसे में स्किन पर मुहांसे हो जाते हैं। वहीं जब बाल ऑयली हो जाते हैं तो टूटना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में स्कैल्प हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। कुछ लोगों का मानना है कि बालों के चिपचिपे होने की वजह से हेयर ग्रोथ रुक जाती है। यहां जानिए हेयर ग्रोथ से जुड़ी ये बात
क्या ऑयली स्कैल्प लंबे बालों के लिए खराब है?
हमारे बालों के फोलिकल्स वसामय ग्रंथियों से घिरे होते हैं। सीबम के ज्यादा उत्पादन से छिद्रों में रुकावट, सूजन और ये सख्त हो जाते हैं। जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं और पतले होने लगते हैं। ऑयली स्कैल्प के कारण तेजी से हेयर फॉल हो सकता है।
क्या ऑयली स्कैल्प को ऑयलिंग की जरूरत होती है?
ऑयली स्कैल्प वाले बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आपके बाल रूखे हैं और स्कैल्प ऑयली हैं, तो तेल लगाने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। रूखे बालों से निपटने के लिए एलोवेरा जेल लगाना सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि यह स्कैल्प को आराम देता है और बालों को चिकना या चिपचिपा बनाए बिना मुलायम बनाता है।