देश में कम हुए कोरोना के मामले, पढ़े पूरी खबर

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले 47,246 से घटकर 44,175 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देश में कोरोना मामलों के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी गई है।

देश में संक्रमण मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। नए मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 3,325 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 47,246 से घटकर 44,175 रह गए हैं। वहीं 17 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गई है, जिसमें केरल में सात लोगों की मौत हुई है। कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,52,996) दर्ज की गई

कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक पूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिया मामलों में अब कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,77,257 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके अलावा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Back to top button