जब गोलियो की रासलीला राम-लीला फिल्म के सेट पर रो पड़ी थीं दीपिका पादुकोण
बहल ने साल 2013 की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट को याद किया, जब डायलॉग की वजह से दीपिका का दिन अच्छा नहीं बीता था। बहल ने पूरी कहानी बताते हुए कहा- वो दीपिका के पहले दिन का शूट था।
सिद्धार्थ सिंह के साथ मिलकर संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियो की रासलीला राम-लीला को लिखने वाली गरिमा वहल ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म के सेट पर रो पड़ी थीं। इसके पीछे वजह से थी आखिरी समय में डायलॉग में किए गए बदलाव। इन दोनों लेखकों के डायलॉग को अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार बोल चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग से एक्टर को उन्हें बोलते हुए परेशानी होती है? इसके जबाव में उन्होंने कहा- आमतौर पर एक्टर्स आसानी से हमारे डायलॉग बोल लेते हैं। हम इस दुनिया को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि लेखकों को अपनी स्क्रिप्ट के बारे में एक्टर्स को बताना महत्वपूर्ण होता है।
बहल ने साल 2013 की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट को याद किया, जब डायलॉग की वजह से दीपिका का दिन अच्छा नहीं बीता था। बहल ने पूरी कहानी बताते हुए कहा- वो दीपिका के पहले दिन का शूट था। आखिरी समय में डायलॉग में किए गए बदलाव की वजह से दीपिका रो पड़ी थीं। आखिरी समय में बदलाव करना संजय सर को पसंद है। दीपिका अपनी लाइनों को याद करने में बहुत अच्छी हैं, लेकिन बदलाव का मतलब बदलाव था। हम पूरा दिन उनके साथ थे और जब तक कि वह डायलॉग में सहज नहीं हुई, तब तक हमने इसपर काम किया।
यह भी पढ़े:सनी लियोनी ने वीरेंद्र सहवाग को दिया आईपीएल कमेंट्री का चैलेंज
सीन के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा- यह वो सीन था जब राम और लीला अपने कबीले के सरदार बनकर पहली बार मिलते हैं और अपने व्यवसाय का बंटवारा करते हैं। उन्होंने उस सीन को किस तरह से निभाया यह पूरी दुनिया जानती है। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि वो एक बहादुर कलाकर हैं। दोनों लेखक इस समय सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
खबर है कि बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू के ऊपर बायोपिक बन सकती है जिसलमें दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाएंगी वहीं इसे सोनू सूद प्रोड्यूस करेंगे। सोनू इससे पहले फिल्म तुतक-तुतक तुतिया प्रोड्यूस कर चुके हैं। 21 साल की पीवी सिंधू इस समय बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन में तीसरे स्थान पर हैं।