जब पत्नी ने पति से पूछा, ‘कितनी अच्छी लगती हूं मैं’..तो मिला ऐसा मज़ेदार जवाब!

अगर आपकी सुबह की शुरुआत हंसी से हो तो सारा दिन अच्छा जाता है। आप अंदर से खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। यहां तक कि हंसने और खुश रहने से आप हेल्दी रहते हैं और जिससे आपकी उम्र लंबी होती है। इसलिए आपको दिन में कम से कम एक बार ज़रूर हंस लेना चाहिए। इससे चिंता और फिक्र भले ही कुछ देर के लिए ही सही लेकिन भूल तो जाते हैं।

1. पत्नी: मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?

पति: बहुत ज्यादा…!!

पत्नी: फिर भी बताओ कितनी?

पति: इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं…!!

2. बिल्लू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था!

टीटू: अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?

बिल्लू: अरे मैं बीमार हूं ना…

डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना है…!!

3. एक स्टूडेंट भगवान से बोला: एक डॉलर की कीमत 82 तक पहुंचा गई,

पेट्रोल की 96 तक और दूध की 66 रुपए तक…!

पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं…!

सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।

Back to top button