सीएम के पहुंचने के पहले पुलिस लाइन में लगी आग, हालात काबू में

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस लाइन के हेलीपैड के करीब आग गई। यहीं पर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह यात्रा के लिए आ रहे थे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार दमकल विभाग ने साढ़ तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त खबरों के अनुसार पुरान टायर और कुछ ज्वलनशील पदार्थों के ड्रम में आग लगी थी
जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां से हाईटेंशन लाइन पास ही थे। ऐसे में हादसा और बड़ा रूप भी ले सकता था। आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है।
यह भी पढ़े: अलग हुए यूपी के लड़के: कांग्रेस-सपा अलग लड़ेंगे…
आग बुझाने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।