रन फॉर जी-20 में दौड़ी पूरी काशी, साकार हुआ वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र
सीएम योगी ने जैसे ही वर्चुअली दिखाई हरी झंडी दिखाई सिगरा स्थित रुद्राक्ष सेंटर से लेकर राजघाट तक बच्चों संग लोग दौड़ पड़े, आयोजन में खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्काउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चे शामिल थे, महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में पूरी भागीदारी निभाई और वह पुलिस अधिकारियों के साथ इस दौड़ में दौड़ती हुई दिखाई दी
–सुरेश गांधी
वाराणसी : वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर शनिवार को जी-20 के प्रचार-प्रसार के लिए रन फॉर जी-20 का आयोजन किया गया। जिसमें शहरवासियों से लेकर स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सीएम योगी ने जैसे ही वर्चुअली दिखाई हरी झंडी दिखाई सिगरा स्थित रुद्राक्ष सेंटर से लेकर राजघाट तक बच्चों संग लोग दौड़ पड़े। मानव श्रृंखला रुपी इस दौड़ में हर किसी के हाथों में तिरंगे गुब्बारों संग जी-20 का झंडा लहरा रहा था। आयोजन में खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्काउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चे शामिल थे। इस दौरान महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में पूरी भागीदारी निभाई और वह पुलिस अधिकारियों के साथ इस दौड़ में दौड़ती हुई दिखाई दी। इसके अलावा हजारों युवाओं ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
मकसद है जी-20 के सदस्य देशों के आने वाले विदेशी मेहमानों को सांस्कृतिक राजधानी काशी में हुए बदलाव को दिखाने की। खास यह है कि जी-20 बैठक के जरिये काशी ही नहीं पूर्वांचल के कलाकारों को भी मौका मिलेगा। इसके लिए संस्कृति विभाग की ओर से कलाकारों का चयन किया जाएगा और उनकी प्रस्तुति का ऑडियो-विडियो डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मानव श्रृंखला के जरिए सिगरा स्टेडियम स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से शुरू होकर वॉकथान साजन तिराहा, फातमान, मलदहिया पटेल प्रतिमा से होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गांधी जी की प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रन फॉर जी-20 को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने वॉकथान को रवाना किया।
वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र और जी-20 की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की थीम भी पूरे आयोजन के दौरान नजर आई। नगर निगम की ओर से कई स्थानों पर 20 देशों के झंडे लगाए गए थे। चैराहों से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा था। रास्ते पर पीएसी के बैंड देशभक्ति की धुन बजाते हुए चल रहे थे। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, कुलपति प्रो. एके त्यागी, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओं संदीप चैधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह, एडीएम सिटी गुलाबचंद, अपर नगर आयुक्त राजीव राय एवं दुष्यंत सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को अखंडता एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि अपने देश में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। जिससे शिखर सम्मेलन का आयोजन सभी स्तर पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता बेहद महत्वपूर्ण है। जो दर्शाता है कि ’वसुधैव कुटुंबकम!्’ की भावना से भरे भारत की साख और धाक दोनों बढ़ रही है।
इसके अलावा खेल विभाग की ओर से शहीद उद्यान से विद्यापीठ के बीच जागरूकता रैली निकाली गई। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य भवन से मलदहिया चैराहे तक दौड़ का आयोजन किया गया। रन फार जी-20 के तहत हुई दौड़ में अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों ने हिस्सा लिया। वाराणसी व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के निर्देशानुसार महामंत्री कवींद्र जायसवाल के नेतृत्व में भव्य रैली दिव्यांग बच्चों एवं वाराणसी व्यापार मण्डल से जुड़े सभी शाखा के पदाधिकारी महिला मण्डल द्वारा निकाली गई। रैली नगर निगम सिगरा से पच माल होते हुए मलदहिया चैरह से विद्यापीठ तक गई। इसमें शाहिद क़ुरैशी, सुजित वर्मा, चाँदनी श्रीवास्तव, सुनीता सोनी, नताशा तनेजा, रूबी खान आदि महिलाएं थी।
इसी श्रृंखला में रन फार जी-20 के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। विकास खंड अराजीलाइन में मोहनसराय से गंगापुर मार्ग पर विजय जायसवाल, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 115 स्कूली बच्चों में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड बड़ागांव में कमपोजिट स्कूल बसनी से सुभद्रा इंटर कॉलेज बसनी तक धर्मेंद्र द्विवेदी खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 125 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभा किया गया।
विकास खंड चिरईगांव में राजेश वर्मा खंड विकास अधिकारियों सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खंड मुख्यालय से बभनपुरा मार्ग पर लगभग 125 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड चोलापुर में विकास खंड मुख्यालय से थाना चोलापुर तक अशोक कुमार खंड विकास अधिकारी एवं पूर्व प्रमुख त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लगभग 140 स्कूली बच्चों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड हरहुआ में विकास खंड मुख्यालय से मुर्दहा तक कमल किशोर, आईएएस, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 75 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विकास खंड काशी विद्यापीठ में जफराबाद क्रॉसिंग से बाईपास मार्ग पर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकसित शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 70 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभा किया गया। विकास खंड पिड्रा में बाबतपुर ऐडी से एयरपोर्ट तक दीपांकर आर्य खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 90 स्कूली बच्चों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड सेवापुरी में विकास खंड मुख्यालय से कालिकाधाम मार्ग पर रमाशंकर सिंह खंड विकास अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 125 स्कूली बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।