यात्रीगण कृपा ध्यान दे! कोहरे ने रोकी इन ट्रेनों की रफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रकोप बना हुआ है। कोहरे से भले ही राहत मिली हो लेकिन ट्रेन अब भी लेट चल रही है। अन्य राज्यों में घने कोहरे के प्रभाव के कारण इसका असर रेल सेवाओं पर पड़ रहा है। अधिकांश राजधानी व लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें बहुत देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें निर्धारित समय की जगह दूसरे दिन अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। बता दें कि रक्सौल आनंद विहार टर्न्मिल सद्भावना एक्सप्रेस 7 घंटे विलंब से चल रही है।

दो घंटे से लेकर 7 घंटे तक देरी से चल रही ट्रेन

अगर आप भी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी हैं। कड़ाके की सर्दी के बीच ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 7 घंटे तक देरी से चली रही हैं। हालांकि, भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को ट्रेन विलंब से चलने की सूचना एसएमएस के जरिए दी जा रही है। घने कोहरे के कारण विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805) 3 घंटे की देरी से पहुंचेगी।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी

बता दें कि देरी से ट्रेनें चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। कुछ ट्रेनें 2 घंटे तो कुछ 7 घंटे लेट चल रही है, जिसके कारण यात्रियों को ठंड में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन छूट न जाए इसके लिए यात्री प्लेटफार्म पर ही बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे है। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों की प्लेटफार्म पर भीड़ उमड़ गई है। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397), दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02569), मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13413) ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

jagran

ये ट्रेनें चल रहीं दरी से

  • विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805)
  • कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658)
  • कटिहार-अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस (15707)
  • रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14007)
  • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (22181)
  • हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस (12723)
  • एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621)
  • एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (12615)
Back to top button