श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे जसप्रीत बुमराह…
भारतीय टीम (India Cricket team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों ने कहा कि बुमराह की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। बुमराह पहले वनडे के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने 29 दिसंबर को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर जसप्रीत बुमराह को वनडे स्क्वाड में शामिल किया था। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में कहा था, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया है।’
बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट एक्शन से दूर है और पीठ की चोट के चलते वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे। बीसीसीआई ने आगे कहा, ‘तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं और एनसीए ने उन्हें फिट घोषित किया। वो भारतीय टीम से जल्द ही जुड़ेंगे।’
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब सामने आया है कि बुमराह वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। एनसीए स्टाफ की तरफ से यह सिफारिश आई है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारत को आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। बीसीसीआई से इस संबंध में बात हुई है कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि टीम प्रबंधन इस समय एनसीए की सलाह मान रहा है। सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में नजर आएं। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।