‘राष्ट्रीय कार रेसिंग चैम्पियनशिप’ के दूसरे दौर के बीच गई मशहूर रेसर की जान..
मशहूर रेसर के ई कुमार की MRF एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय ‘राष्ट्रीय कार रेसिंग चैम्पियनशिप’ के दूसरे दौर के बीच मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे की वजह से निधन हो गया। दुर्घटना उस वक़्त हुई जब कुमार की कार सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकराई।
खबरों का कहना है कि कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और नीचे जाकर गिरी। खबरों से पता चला है कि कुछ ही मिनटों में रेस रोक दी गई और कुमार को मलबे से बाहर लाया गया। उन्हें एंबुलैंस से पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने इस बारें में बोला है कि, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई बरस से पहचानते थे। एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक भी व्यक्त करता है और उनके परिवार को सांत्वना देता है।’ उन्होंने यह भी कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है । कुमार के सम्मान में दिन की बाकी रेस रद्द कर दी गई।