होंडा जल्द लॉन्च करने जा रहा अपने इस स्कूटर का ईवी मॉडल, पढ़े डिटेल

भारतीय बाजार में जापानी टू-व्हीलर निर्माता होंडा के एक्टिवा मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा है। एक्टिवा होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी बहुत जल्द इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने हाल ही में यह पुष्टि की है कि वह जल्द ही दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्चिंग कर रही है। इसको 23 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है।

एथर और टीवीएस iQube से मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। बता दें कि होंडा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पहले से मौजूद टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक और एथर 450X जैसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा।

कंपनी ने शुरू की स्वैपिंग सर्विस 

आपको बता दें कि होंडा ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता कर बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू करने का एलान किया है। यह बैटरी पैक सर्विस शुरू में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए यूज की जाती है। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी है। इस सर्विस का यूज होंडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए भी किया जाएगा, क्योंकि होंडा अपने ईवी को स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर सकती है। 

Back to top button