पोको जल्द लॉन्च करने जा रह अपने ये ज़बरदस्त स्मार्टफोन, पढ़े डिटेल
पोको जल्द ही भारत में Poco X5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। 91मोबाइल्स के अनुसार टिपस्टर योगेश बराड़ का कहना है कि कंपनी इस महीने के अंत तक स्मार्टफोन का अनावरण कर सकती है। हाल ही में पोको के हेड हिमांशु टंडन ने संकेत दिया था कि Poco X5 Pro सीरीज जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च हो सकती है। Poco X5 सीरीज के स्मार्टफोन पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किए जा चुके हैं। स्मार्टफोन को Redmi Note 12 स्पीड एडिशन जैसे फीचर्स के साथ आने के लिए तैयार किया गया है, जो पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुआ था। यह भारत में Poco X5 Pro के नाम से आ सकता है।
5,000mAh की बैटरी से लैस होगा फोन
Poco X5 Pro, 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और HDR10 + सपोर्ट के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस बताया जा रहा है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। अपकमिंग पोको फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा हो सकता है। रियर कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के हो सकता है।
हाल में ही लॉन्च हुआ है Poco C50
इस बीच पोको ने C सीरीज का नया फोन Poco C50 को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन HD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच के वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल के साथ आता है। फोन 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जिसमें 120Hz की टच सैंपलिंग रेट है। स्मार्टफोन के रियर पर लेदर जैसा टेक्सचर डिजाइन है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 8MP AI प्राइमरी कैमरा है जो इसी तरह के दूसरे सेंसर से पेयर्ड है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Poco C50 में फॉन्ट पर 5MP का कैमरा है। फ्रंट और रियर दोनों सेंसर 30fps पर 1080 पिक्सेल वीडियो शूट कर सकते हैं।