न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, ऐसे चुनें अपने आउटफिट्स
जब भी किसी पार्टी में जाना होता है तब-तब हमें लगता है कि हमारे पास तो पार्टी थीम से मैचिंग, स्लिट कट या शिमरी आउटफिट ही नहीं। आपके पास शॉपिंग करने का भी वक्त नहीं होता कि कोई ड्रेस खरीद लाएं। ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस या मंथ एंड की पार्टी की तैयारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक खुद के लिए कोई ड्रेस या फिर लुक डिसाइड नहीं कर पाई हैं, तो हम आपके लिए कुछ नए ड्रेस आइडियाज लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद और अवेलेबिलिटी के अनुसार इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं और दूसरों से अलग नजर आ सकती हैं। तो, देर किस बात की, न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें और पार्टी में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लें।
शिमरी आउटफिट
पार्टी वेयर के लिए शिमरी ड्रेस ट्रेंड में है और अकसर बॉलीवुड सेलेब्स भी शिमरी आउटफिट में नजर आते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि आपको हर तरह की ड्रेस में शिमरी लुक मिल जाएगा। आप चाहें तो साड़ी, स्कर्ट, टॉप या फिर किसी अन्य ड्रेस में भी शिमरी पैटर्न कैरी कर सकते हैं। इस वजह से अपनी पार्टी के लिए शिमरी आउटफिट एकदम परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है। शिमरी ड्रेसेज पर कोई बाइट या शाइनी एक्सेसरीज अवॉयड करें।
पहनें टर्टल नेक
न्यू ईयर इव की पार्टी की रात के जश्न में अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है। इस वजह से आप अपने लिए ऐसे आउटफिट चुनें, जिसे आप आसानी से सर्दी से बच सकें और स्टाइलिश भी नजर आएं। इसके लिए टर्टल नेक स्वेटर या फिर आपकी ड्रेस के मैचिंग कोट या स्वेटर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
ब्लैक ड्रेस
ब्लैक ड्रेस फैशन में हमेशा बनी रहती है और यह पार्टी की शान है। जब आपको अपनी वॉर्डरोब में कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, तो ब्लैक ड्रेस को पहनना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ब्लैक ड्रेस को आप किसी भी कलर की एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं।
कैजुअल वेयर
अगर आप पार्टी में सिंपल सोबर लुक में जाना चाहते हैं, तो कैजुअल वेयर आपके लिए एकदम बेस्ट है। कैजुअल में आप अपने कंफर्ट जोन के अनुसार कुछ भी पहन सकते हैं और स्मार्ट, बोल्ड एंड ग्लैमरस के साथ भीड़ से अलग नजर आ सकती हैं।
ध्यान दें
यंगस्टर्स पार्टी के लिए कैजुअल लुक में ही जाना पसंद करते हैं। वैसे भी सर्दी के मौसम के लिए ब्लेज़र, स्वेट शर्ट, स्टाइलिश हुडी, जॉगर्स अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इसलिए इस दौरान समर फैब्रिक वेयर को न ही चुनें। नए साल का जश्न आधी रात का होता है तो इसके लिए कैजुअल वेयर पहनना ही बेस्ट है। कैजुअल पैंट, स्वेट शर्ट और बूट्स को पार्टी के लिए तैयार कर लें।
एक्सेसरीज का चुनाव
अगर आप पार्टी में डांसिंग फ्लोर पर जाने वाले हैं, तो युवतियां लॉन्ग डैंगलर्स की जगह स्ट्डस या हूप्स ट्राई करें। वहीं पुरुष स्पेक्स की जगह कॉन्टैक्ट लेंस यूज करें। इस दिन स्पेक्स न लगाकर आपका लुक थोड़ा डिफरेंट लगेगा।
पुरुष जरा ध्यान दें
न्यू ईयर पार्टी पर बहुत तड़क-भड़क वाली ड्रेस नहीं पहनना चाहते, तो लैदर जैकेट, स्वेटशर्ट, जॉगर्स और बूट्स भी पहन सकते हैं। इसमं आप कूल और स्टाइलिश नजर आएंगे।
– जैकेट की लेयरिंग अच्छी तरह करें।
– शूज मैचिंग करने की जरूरत नहीं।
– पार्टी के हिसाब से ड्रेस का सही कलर चूज़ करना न भूलें।
– आउटडेटेड चीज़ें न पहनें।
– शर्ट के हिसाब से बो टाई पहनी जा सकती है।