जानें कैसे बनाएं ये न्यू ईयर स्पेशल ड्रिंक, पढ़े बनाने की विधि

नए साल के लिए क्या आप डिफरेंट ड्रिंक ट्राई करना चाहेंगे? अगर आपका जवाब हां है, तो आप रोज ग्रीन टी बना सकते हैं। यह ड्रिंक न सिर्फ बहुत ही टेस्टी लगेगी बल्कि चाय और कॉफी का हेल्दी ऑप्शन भी है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी। आप इसे मेहमानों के सामने न्यू ईयर ड्रिंक के रूप में पेश कर सकते हैं। साथ ही आप इस चाय को रेग्युलर भी यूज कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं यह न्यू ईयर स्पेशल ड्रिंक। 

रोज ग्रीन टी बनाने की विधि- 
इस चाय को बनाने के लिए सबसे पहल एक पतीला लें और इसमें गुलाब की 7-8 पंंखुड़ियां डाल दें। याद रखें कि आपको इन पंंखड़ियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लेना है, तभी इस्तेमाल करना है। कोशिश करें कि आप लाल या गुलाबी गुलाब का इस्तेमाल करें। अब इसमें चार कप पानी डाल दें और इसे उबलने दें।इसके बाद दो टी बैग लें और इसे इसी गरम पानी में डाल दें। इसे पांच मिनट उबलने दें। आखिर में थोड़ा-सा गुलकंद या शहद डालकर मिलाएं। एक नींबू की स्लाइस डालकर सर्व करें। 


ये टिप्स रखें ध्यान 
-आपको ध्यान रखना है कि शहद की मात्रा कम ही हो, वरना गुलाब का स्वाद नहीं मिल पाएगा। 
-आपको अगर शहद पसंद नहीं है, तो आप गुड़ भी डाल सकते हैं। 
-एक इलायची इस चाय की खुशबू को और बढ़ा देगी। आपको अगर इलायची का स्वाद पसंद है, तो इसे भी डाल सकते हैं। यह स्टेप पूरी तरह से ऑप्शनल है। 

Back to top button