इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने के लिए आज है आखिरी मौका, जल्द करे अप्लाई
इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका सामने आया है. भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2022) के तहत नौकरियां निकाली है. वे उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत आवेदन कर दें. आईएएफ परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक कल यानी 30 दिसंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार है. कल के बाद एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं रहेगा. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर जाना होगा – afcat.cdac.in परीक्षा के लिए कल शाम को पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है. ये आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच के लिए) भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
पदों का विवरण:-
कुल पद – 258
फ्लाइंग – 10 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – एई (एल) – 97, एई (एम) – 33 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) – वेपन सिस्टम्स (डब्ल्यूएस) ब्रांच – 17, एडमिन – 48, एलजीएस- 21, अकाउंट्स-13, ईडीएन -10, एमईटी – 09
आयु सीमा:-
फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए एज लिमिट 20 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क:-
वे उम्मीदवारों जो एफकैट एंट्री लेवल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 250 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि वे कैंडिडेट्स जो एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से रजिस्टर होंगे उन्हें शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन.