रिटायर्ड कर्नल के घर में छापा, 1 करोड़ रुपए और मांस हुआ बरामद

डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मेरठ के एक कर्नल के घर छापा मारा। छापे के दौरान करीब 1 करोड़ रुपए के साथ विदेशी हथियार और मांस भी बरामद हुए हैं।रिटायर्ड कर्नल के घर में छापा

मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके में महिला थाने के सामने स्थित सेना के पूर्व कर्नल देवेंद्र कुमार और उसके बेटे नेशनल शूटर प्रशांत बिश्नोई के घर छापा मारा गया। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नल रिटायर्ट हो चुके थे। उनका बेटा नेशनल शूटर है।

बता दें कि छापे के दौरान कर्नल के घर से करोड़ो रुपए और जंगली जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग के अलावा वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल भी बरामद हुई है। इतना ही नहीं इसके साथ ही प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया है। 

छापा मारने के बाद DRI की टीम ने कर्नल के घर से सारे सामान को सील कर दिया और अपनी कस्टडी में रख लिया है।  ये टीम दिल्ली से आई थी. जिसने शनिवार सुबह 11.30 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरु की।  जो करीब 16 घंटे तक चली। 16 घंटे चली इस कार्रवाई में आखिरकार डीआईआर की टीम ने सफलता हासिल की और रिटायर्ड कर्नल के मकान से करोड़ों की प्रतिबंधित सामानों को सील कर दी।  

यह भी पढ़े: काला धन छिपाने वालों की अब खुलेगी पोल, बैंकों ने जारी किये निर्देश

बता दें कि रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार अपनी पत्नी संगीता कुमार और बेटे प्रशांत बिशनोई उर्फ पाशा के साथ रहते है। जानकारी के मुताबिक, डीआरआई टीम के आने से पहले ही रिटायर्ड कर्नल का आरोपी बेटा प्रशांत बिश्नोई फरार है।  

 

Back to top button