नौकर ने अपने ही मालिक की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला ..

उत्तर प्रदेश के बागपत एक नौकर ने अपने मालिक की हत्या कर दी। दरअसल मालिक ने दो हजार रुपये प्रति महीने तनख्वाह तय की थी लेकिन वो रुपये भी उसे नहीं दे रहा था। जिससे नाराज होकर नौकर ने ये कदम उठाया। पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये मामला बावली गांव की पट्टी कटगड का है। 55 साल के अविवाहित किसान सरकार सिंह शनिवार की सुबह अपने नौकर अर्जुन उर्फ छोटू निवासी झारखंड के साथ खेत में गन्ने की छिलाई करने गए थे। वहां किसी बात पर दोनों के बीच विवाद गया। इस पर नौकर ने खेत में ही मालिक के सिर पर की वार कर दिया। जिससे सरदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद नौकर ने किसान की लाश गन्ने की पत्तियों में छिपाकर फरार हो गया।
दूसरी तरफ सरदार सिंह की खोज में जब परिजन खेत पहुंचे तो वहां उनकी लाश मिली। इसके बाद सरदार सिंह के पड़ोसी सत्यवीर ने छोटू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। नामजद आरोपी छोटू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कि उसने बताया कि साल 2021 वह सरदार सिंह के यहां झारखंड से नौकरी करने आया था। दो हजार रुपये महीने में तनख्वाह तय हुई थी। लेकिन सरदार सिंह तनख्वाह नहीं दे रहा था जिस कराण उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने छोटू को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।