विनायक शंकर तिवारी का महाबोधि विद्यालय ने किया सम्मान
सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर विनायक की हुई नियुक्ति
वाराणसी : महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ में विनायक के सम्मान में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विनायक शंकर तिवारी के नियुक्ति महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ में 2015 में हुई थी। सात वर्षों के सेवा के उपरांत विनायक की नियुक्ति उप सांख्यिकी अधिकारी के पद पर महाराजगंज में हो गई है। सम्मान समारोह में बोलते हुए महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ के प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा, विनायक एक अच्छे अध्यापक ही नहीं रहे वरन एक अच्छे इंसान के रूप में भी छात्रों के बीच में लोकप्रिय रहे। आपके कार्य करने की शैली सारे अध्यापकों में अनुकरणीय बनाती है। आप की नियुक्ति पर जहां हम हर्ष का अनुभव कर रहे हैं वही एक कुशल अध्यापक के न रहने का अभाव भी हम महसूस करते रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय ने विनायक शंकर तिवारी एवं आपकी अर्धांगिनी अनुराधा तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गंगा राम सिंह यादव ,अमरनाथ सिंह यादव, रत्नेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, ब्रह्मदेव पांडे तथा डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह ने अपने विचार रखे साथ ही विनायक शंकर तिवारी ने विद्यालय के अपने अनुभवों को सभी को भी साझा किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डाॅ. धर्मप्रिय बौद्ध, बृजेश सिंह यादव, अंकुर, मोनेश श्रीवास्तव, आशा यादव, प्रतिभा यादव, शंभूनाथ मौर्य, अनिल सोनकर अशोक सोनकर, धर्मेंद्र कुमार, राकेश जयसवाल सुरेश चंद्र पांडे राजेश यादव, राम धीरज आदि उपस्थित थे।