बाल दिवस पर आरएसएमटी में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
वाराणसी : बाल दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें एमबीए एवं बीबीए के छात्र—छात्राओं ने ऑनलाइन शिक्षा वर्क फ्रॉम होम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा व्यवस्था, गैरनगदीकृत अर्थव्यवस्था और मशीनीकरण पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने —अपने पक्षों को रखा। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर इंचार्ज प्रोफेसर अमन गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ राजर्षी जी की फोटो पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए के कोर्स कोऑर्डिनेटर ने माल्यार्पण किया।
प्रथम इनाम मिस्टर आशुतोष कुमार सिंह एमबीए तृतीय सेम., द्वितीय इनाम मिस नैंसी सिंह एमबीए तृतीय सेम. एवं तृतीय इनाम अंबर श्रीवास्तव बीबीए प्रथम एवं आस्था रघुवंशी बीबीए प्रथम ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ विनीता कालरा, डॉक्टर प्रीति नायर और डॉक्टर प्रीति सिंह ने भूमिका अदा की। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ सीपी सिंह, सुजीत सिंह, पीएन सिंह, अनुराग सिंह, बृजेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे।