अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सुधरेगी कानपुर की सफाई व्यवस्था

अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए शहर की सफाई व्यवस्था सुधारी जाएगी। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने शनिवार को इस ऐप की लांचिंग डिजिटल सिस्टम के जरिए की। इसके साथ ही नगर निगम जोन तीन के 26 सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों और कर्मचारियों को मोबाइल फोन भी वितरित किया।

लांचिंग के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और इस काम की मॉनीटरिंग डिजिटल सिस्टम के जरिए करने में इस ऐप से बड़ी मदद मिलेगी। ऐप के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की पड़ताल जियो फेंस्ड एरिया में रोजाना की जा सकेगी। इसके लिए कर्मचारियों की बीट का निर्धारण करके उन इलाकों को जियो फेंस कर दिया गया है। अब यह पता चल सकेगा कि किन-किन इलाकों में कब से कब तक और कितनी सफाई हुई। नए ऐप के जरिए शहर के किसी भी इलाके में सफाई की लाइव पड़ताल हो सकेगी। बताया कि उद्देश्य है कि कूड़े अड्डे रोजाना साफ रहें ।

Back to top button