RSMT : निवेश से जुड़ी सावधानियों और उचित साधनों पर विस्तार से की चर्चा
आरएसएमटी में निवेश जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी : राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल साइंसेज (यूपी कॉलेज परिसर) में निवेश जागरूकता विषय पर शनिवार को एक कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला में सेबी के सर्टिफाइड प्रशिक्षक दीपक कुमार ने निवेशकों को निवेश से जुड़ी विभिन्न सावधानियों और निवेश के उचित साधनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शेयर बाजार से जुड़े कई प्रकार की गलत धारणाओं को तथ्यों के साथ सम्यक और तात्कालिक परिपेक्ष्य में सरल शब्दों में व्याख्या की।
उन्होंने निवेश के लिए किसी भी कंपनी के चुनाव करने के लिए आवश्यक तत्व जैसे प्रवर्तकों की प्रबंधकीय क्षमता, प्रबंधन की कार्यकुशलता, वित्तीय अनुशासन, वर्तमान एवं अनुमानित विक्रय वृद्धि इत्यादि पर जोर देने के लिए कहा और इसके सूत्र भी बताये। स्वागत प्रो. संजय कुमार सिंह ने किया। संचालन गरिमा आनंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विनीता कालरा ने किया।