आज रिलीज हो रही है देश की सबसे बड़ी फिल्म

270 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई भारत की अब तक की सबसे महंगी मूवी ‘बाहुबली-2’ आज रिलीज हो गई है।इसी के साथ ही पहले पार्ट के रिलीज के 22 महीने बाद अब लोगों को इसका जवाब भी मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…?

देश की सबसे बड़ी फिल्म

वैसे एक लाइन में इसका जवाब ये है कि कटप्पा ने राजमाता शिवगामी के कहने पर बाहुबली को मारा था। मूवी में इसका कारण डिटेल में बताया गया है। हालांकि, मूवी से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं जो ना ‘बाहुबली-2’ में देखने को मिलेंगी। और ना ही अब तक कभी सामने आईं हैं। LIVE NEWS HINDI आज आपको बाहुबली की मेकिंग, फाइनेंसिंग और शूटिंग के दौरान के कई ऐसे ही सीक्रेट्स बताने जा रहा है। 

 

ये बातें बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा, डायरेक्टर एसएस राजामौलि, कहानीकार विजयेंद्र प्रसाद और बाकी क्रू-मेंबर्स ने हमारे जर्नलिस्ट रोहिताश्व कृष्ण मिश्रा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताई हैं। बता दें, तीनों का एकसाथ किसी भी मीडिया को दिया ये पहला इंटरव्यू है।देश की सबसे बड़ी फिल्म

तो बाहुबली को कभी नहीं मारता कटप्पा…बाहुबली की शुरुआती स्क्रिप्ट में कटप्पा द्वारा बाहुबली को मारे जाने का प्लान नहीं था। इस सीन की जगह कहानी कुछ और ही थी। 

बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी मूवी की कहानी लिख चुके कहानीकार विजयेंद्र ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया, ‘पहले हमनें कटप्पा और बाहुबली के इस ड्रामैटिक सीन को कहानी में ऐड नहीं किया था। लेकिन जब मूवी क्रू ने फिल्म में ड्रामा ऐड करने को कहा, उसके बाद ये सीन सबसे आखिरी में जोड़ा गया।’

यह भी पढ़े: कपिल की जगह सलमान करेंगे सोनी पर शो

‘अगर ड्रामे की डिमांड ना होती तो शायद ये सवाल वायरल ना हो पाता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…? आज ये मूवी की जान है।’

मूवी के एक क्रू-मेबर ने नाम ना डिस्क्लोज करने की शर्त पर बताया, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा… इस सीन को शूट करने को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने बहुत सीक्रेसी रखी थी। शूटिंग के दौरान पहले कुछ इंफॉर्मेशन लीक भी हुईं थीं। इसी के चलते करीब 150 क्रू-मेंबर्स से बॉन्ड भरवाकर गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई थी।’ ‘ये बॉन्ड खास तौर से तब भरवाया गया, जब कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा वाले सवाल का जवाब शूट किया जाना था। इतना ही नहीं, इस बॉन्ड में ये भी क्लियर था कि इस सीन से जुड़ी इंफॉर्मेशन लीक करने पर फाइनेंशियल पेनाल्टी और सजा दोनों हो सकती है। कई दिन तक तो सेट पर हमारे फोन ऑफ करवा लिए गए थे।’

‘चूंकि मूवी की पूरी जान इसी सवाल का जवाब है ऐसे में डायरेक्टर को डर था कि कहीं ये लीक हो गया तो तगड़ा नुकसान होगा।’

Back to top button