दिवाली बाद ट्रेन, बस और फ्लाइट पर दिखने लगा है लोगों के वापस लौटने का असर
दिवाली बाद लोगों के वापस लौटने का असर ट्रेन, बस और फ्लाइट पर दिखने लगा है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि गुरुवार को झकरकटी बस अड्डे से दिन में 10 बजे हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर और पूर्वांचल रूटों की बसें 10-10 मिनट में फुल होकर गईं।
दिल्ली के लिए यात्री बसें खोजते रहे। इसके साथ ही फ्लाइट पर भी यात्री लोड का असर दिख रहा है। इसके चलते प्लेन का कानपुर से दिल्ली का किराया 7000 रुपये पार कर गया है, जबकि सामान्य भाड़ा 3600 से लेकर 4200 ही रहता है। ट्रेनों में भी कन्फर्म सीट के लिए मारामारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को श्रमशक्ति एक्सप्रेस और स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में एक-एक वीआईपी सीट के लिए इमरजेंसी कोटा में 75- 75 आवेदन लगाए गए हैं। ऐसे में वीआईपी कोटा आवंटित करने वाले अधिकारी भी माथापच्ची करते दिखाई दे रहे हैं।