घर पहुंचा एक्टर विनोद खन्ना का पार्थ‍िव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

70 साल के विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया. पिछले ढाई महीने से विनोद का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था.

विनोद खन्ना घर पहुंचा देर में होगा अंतिम संस्कार

विनोद खन्ना का वरली शमशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा और उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है.

विनोद खन्ना के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है. जब अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के निधन की खबर सुनी तो शॉक्ड हो गए और तुरंत सारा काम बंद कर दिया. अमिताभ बच्चन आजकल अपनी फिल्म ‘सरकार 3’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस सिलसिले में वो मुंबई में प्रमोशनल शूट कर रहे थे. इस दौरान विनोद खन्ना के निधन की खबर आई और उन तक पहुंची तो वो सकते में आ गए.

  विनोद खन्ना घर पहुंचा देर में होगा अंतिम संस्कार

  विनोद खन्ना घर पहुंचा देर में होगा अंतिम संस्कार

यह भी पढ़े:  गजब का संयोग, आज की तारीख में बुझे बॉलीवुड के दो बड़े चिराग, पूरे देश में शोक की लहर

वहीं  एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए एक्टर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनोद खन्ना को हम हमेशा एक पॉपुलर एक्टर, समर्पित नेता और बहुत ही अच्छे इंसान के रूप में याद करेंगे. उनके अपनों की इस दुखद घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके साथ हैं.

Back to top button