भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा- सरकार का सूबे को गड्ढा-मुक्त बनाने का दावा खोखला 

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर सूबे को गड्ढा-मुक्त बनाने के दावे को खोखला करार देते हुए हमला बोला। मायावती ने कहा कि प्रदेश में सड़कें बदहाल हैं और हर रोज लोग हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘नए एक्सप्रेसवे के लगातार धंसने-दरकने, लखनऊ-उन्नाव की भी 50 किमी सड़क में 982 गड्ढे जैसी पश्चिमी यूपी व पूर्वांचल अर्थात् अधिकांश यहां यूपी में बदहाल सड़कें व उस कारण जनजीवन त्रस्त होने व जानलेवा दुर्घटनाओं आदि की खबरें सर्वत्र चर्चाओं में है, जो सरकारी दावों की पोल खोलता है





