प्रदूषण मुक्त होगा लखनऊ, चलेंगी 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसें

लखनऊवासियों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ में 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसें और चलेंगी। सभी बसें प्रदूषण मुक्त के साथ वातानुकूलित होंगी। इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा लखनऊ के पांच तहसीलों से लेकर कालोनियों के रहने वालों को दी जाएगी, जिससे गांव से शहर के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं बेहतर हो सकें। 

लखनऊ समेत प्रदेश के 15 महानगरों में बढ़ते प्रदूषण के चलते 1525 जीएनजी बसों के प्रस्ताव बना था। इसे नगर विकास निदेशालय ने ठुकराकर ई-बस चलाने की मंजूरी दी। बदले में कंडम सीएनजी बसों को दिसंबर तक नीलाम कर दिया जाएगा। नई ई बसें अनुबंध पर चलेंगी, इसके लिए इसी महीने टेंडर जारी होगा। फिलहाल शहर में अभी 140 इलेक्ट्रिक बसें और 60 सीएनजी बसें चल रही हैं।

जाम से भी राहत मिलेगी
आने वाले दिनों में हर बस स्टापेज पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा होने पर लोग खुद के वाहन छोड़कर ई-बस से सफर करेंगे। इससे सड़क पर वाहनों की संख्या कम होने से जाम से भी राहत मिलेगी। 

ये सुविधाएं होंगी
– 30 सीटर ई बस वातानुकूलित होगी 
– हर बस में तीन-तीन कैमरे लगे होंगे
– महिला सुरक्षा को पैनिक बटन होगा

शासन स्तर पर ई-बसों के संचालन को मंजूरी मिली है। जैसे ही दिशा-निर्देश आएगे, नए रूटों का सर्वे शुरू हो जाएगा, इससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 
आरके त्रिपाठी, एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट लखनऊ

Back to top button