ध्यान केंद्रित रखने को आधुनिक यंत्र का संतुलित उपयोग जरूरी : प्रो. एस.के. सिंह
आरएसएमटी में बीसीए पाठ्यक्रम के अधिष्ठापन कार्यक्रम का प्रथम दिन
वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी के बीसीए पाठ्यक्रम के अधिष्ठापन कार्यक्रम की गुरुवार को शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. सिंह, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी, बीएचयू ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय स्मार्ट सोसाइटी का है जिसमें तकनीकी स्मार्ट ही नहीं बुद्धिमान भी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज डाटा और उसकी विश्लेषण तकनीक क्षेत्र का एक अहम क्षेत्र है। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कृत्रिम बुद्धिमता और डाटा एनालिटिक्स में व्याप्त अवसरों के लिए विद्यार्थियों को सजग रहकर उपलब्ध कौशल का विकास करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि आधुनिक यंत्र का एक संतुलित उपयोग आवश्यक है जिससे आपका ध्यान केंद्रित रहे।
विशिष्ट अतिथि, प्रो. सत्या सिंह, कंप्यूटर साइंस विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को आरएसएमटी के चुनाव पर बधाई देते हुए कहा कि आपने पाठ्यक्रम की शुरुआत उस समय की है जब भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। कोविड के पश्चात विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था दबाव में है जबकि हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी गति से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा स्टार्टअप वाला देश है। उन्होंने कहा कि आपको अपनी तकनीक मानव मूल्य कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
बीसीए पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ. चंद्रप्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को कॉलेज विभाग एवं पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया और उदय प्रताप एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य प्रो.एस.के. काक ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को तकनीक से हो रहे जबरदस्त परिवर्तन पर ध्यान रखते हुए अपने शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ अद्यतन तकनीक को सीखने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएमटी में आपके व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ तकनीक कौशल विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।विद्यार्थियों को क्लास रूम में सीखी ज्ञान को ग्लोबल वर्ड में उपयोग में लाने के लिए कहा ।अतिथियों का स्वागत कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन डॉ.संजय कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आनंद श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का संचालन अंशिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभी शिछकगण मौजूद रहे।